भरतपुर. राजस्थान गुर्जर आरक्षण आंदोलन उग्र होता जा रहा है। गुर्जर समुदाय के लोगों ने प्रदेश के कई शहरों में सड़क जाम के साथ-साथ रेल पटरियों पर भी कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं किरोड़ी सिंह बैसला गुट के गुर्जरों ने तो कई रेलवे ट्रैक को भी उखाड़ दिया है। वह पटरियों पर जा कर सो गए हैं, जिसके चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया तो कुछ को स्थगित करना पड़ा। कानून-व्यवस्था और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां धरी रह गईं। जबकि गुर्जर नेता आंदोलन को लेकर एक सप्ताह पहले ही गहलोत सरकार को चेतावनी दे चुके हैं। राजस्थान से गुर्जर आरक्षण आंदोलन की कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है।