कोरोना के खौफ में भी मुस्कुराता रहा मासूम, जब डेढ़ साल बेटे ने जीती जंग तो चमक उठी मां की आंखें

चितौड़गढ़ (राजस्थान). कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत भरी खबरें भी सामने आ रही हैं। जहां राजस्थान में डेढ़ साल बच्चे ने कोरोना से जंग जीत ली है। वह अपनी मां के साथ सकुशल अपने घर पहुंच गया है। अस्पताल मुस्कान बिखेरकर सबका दिल जीत लेने वाले मासूम कार्तिक को पता भी नहीं होगा कि वह कोरोना से संक्रमित है।

Asianet News Hindi | Published : May 14, 2020 6:30 AM IST / Updated: May 14 2020, 12:02 PM IST
14
कोरोना के खौफ में भी मुस्कुराता रहा मासूम, जब डेढ़ साल बेटे ने जीती जंग तो चमक उठी मां की आंखें

दरअसल, 10 दिन पहले डेढ़ साल का कार्तिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जहां उसको उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया था। अपने बच्चे की देखभाल के लिए मासूम की मां आशा पंचोली ने भी अस्पताल में रहने का का निर्णय लिया था। महिला ने ममता के साथ-साथ अपने हौसले को भी बनाए रखा और डटकर इस महामारी का मुकबला किया। दस दिन बाद बुधवार को दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डॉक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर चित्तौडगढ़़ में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया।

24

यह तस्वीर जोधपर शहर की है। जहां ढ़ाई साल के तनवीर को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। मासूम की मां तस्लीमा 12 दिन तक अपने बच्चे के साथ अस्पताल में रही। बुधवार को कोरोना की जंग जीतकर अपने घर गईं।

34

यह तस्वीर मध्य प्रदेश के इंदैर शहर की है, जहां कोरोना कोरोना के कहर के बीच राहत भरी खबर सामने आई है। यहां एक दुधमुंहे बच्चों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

44


दिल खुश कर देने वाली यह तस्वीर इंदौर शहर की है, जहां 2 महीने का मासूम कोरोना को हरा मुस्कुराते हुए घर लौटा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos