दरअसल, 10 दिन पहले डेढ़ साल का कार्तिक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जहां उसको उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया था। अपने बच्चे की देखभाल के लिए मासूम की मां आशा पंचोली ने भी अस्पताल में रहने का का निर्णय लिया था। महिला ने ममता के साथ-साथ अपने हौसले को भी बनाए रखा और डटकर इस महामारी का मुकबला किया। दस दिन बाद बुधवार को दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डॉक्टरों ने बच्चे को डिस्चार्ज कर चित्तौडगढ़़ में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया।