पीहर में खुद के बाल काटे, कीटनाशक पीया
आरोपी रेखा प्रजापत के प्रति बबलू ने बताया कि 20 मई 2019 को उसकी शादी हुई थी। शादी के 15 दिन बाद रेखा अपने पीहर गई। जहां से सिर के सारे बाल काट लिए। परिजनों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसे कोई ऊपरी हवा की बीमारी है। इसका तीन चार महीने इलाज करवाएंगे। इलाज होने के बाद रेखा वापस ससुराल आ गई। कुछ महीने रहकर वह वापस चली गई और अपने पीहर जाते ही वापस कीटनाशक पी लिया। इसके बाद रेखा के परिजनों ने उसे समझाया कि प्रेम से रहो।