राजस्थान की जल्लाद मां: 9 माह की बेटी को कोख में रखा, फिर 9 महीने बाद मासूम को मार डाला, क्रूरता की हदें पार

Published : Jun 28, 2022, 07:23 PM IST

पाली (राजस्थान). पाली जिले की रोहट थाना पुलिस ने 9 महीने की बच्ची की हत्या करने के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। हत्यारी मां ने पूछताछ में अपनी बेटी की हत्या करना कबूला है। मां ने बेटी की हत्या करने का बेहद अजीबोगरीब कारण बताया है। आरोपी मां का कहना है कि घर में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था ऐसे में उसे समझ नहीं आया कि वह बच्ची को संभाले या फिर घर का काम करें। ऐसे में उसे मार ही दिया।

PREV
14
 राजस्थान की जल्लाद मां: 9 माह की बेटी को कोख में रखा, फिर 9 महीने बाद मासूम को मार डाला, क्रूरता की हदें पार

संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जारी रखी पूछताछ
सीओ सिटी मंगलेश चुंडावत ने बताया कि 5 जून को दोपहर के समय बेटी का शव घर में ही 200 लीटर के टाइम में मिला था। जो चादर से ढका हुआ था। मामले में जब बच्ची की मां से पूछताछ की गई तो उसने अपने जेठ और जेठानी पर बच्ची को मारने का आरोप लगाया। लेकिन पुलिस को महिला संदिग्ध लग रही थी। ऐसे में उन्होंने पूछताछ जारी रखी। पुलिस जांच में सामने आया कि 9 महीने की बेटी 3.5 फीट के ड्रम में खुद जाकर नहीं गिर सकती। जब पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म करना कबूल लिया।

24

पीहर में खुद के बाल काटे, कीटनाशक पीया 
आरोपी रेखा प्रजापत के प्रति बबलू ने बताया कि 20 मई 2019 को उसकी शादी हुई थी। शादी के 15 दिन बाद रेखा अपने पीहर गई। जहां से सिर के सारे बाल काट लिए। परिजनों से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसे कोई ऊपरी हवा की बीमारी है। इसका तीन चार महीने इलाज करवाएंगे। इलाज होने के बाद रेखा वापस ससुराल आ गई। कुछ महीने रहकर वह वापस चली गई और अपने पीहर जाते ही वापस कीटनाशक पी लिया। इसके बाद रेखा के परिजनों ने उसे समझाया कि प्रेम से रहो।

34

पिछले साल हुआ जन्म, नंदिता नाम रखा
23 सितंबर 2021 को रेखा के बेटी हुई। जिसे परिवार वालों ने नंदिता नाम दिया। रेखा भी अपनी बेटी का काफी ध्यान रखती थी। पूछताछ में रेखा ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसकी बेटी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखते। वर्तमान में घर में काम चल रहा था। ऐसे में वह है पूरी तरह से परेशान हो चुकी थी उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह काम करें या फिर बेटी को संभाले। परेशान होकर उसने अपनी बेटी को मार दिया।
 

44

मौत के दिन सुबह हंसी मजाक कर रहा था परिवार
बबलू प्रजापत ने बताया कि वह इलाके में ही एक के प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है। बेटी की हत्या वाले दिन वह सुबह आराम से अपनी पत्नी से मजाक कर और बेटी के साथ हंसखेल कर नौकरी पर गया। दोपहर 3:00 बजे बेटी की मौत की खबर मिली। घर आकर देखा तो 200 लीटर के ड्रम में बेटी का शव मिला जो चादर से ढका हुआ था। ड्रम पर एक कलश भी रखा हुआ था। 9 जून को बबलू ने मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने बेटी की हत्या करने के मामले में मां रेखा प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories