घूंघट में खड़ी महिला को अबला समझकर अश्लील इशारे करने लगा हेड कांस्टेबल, बाद में खुद मुंह छुपाकर भागा

पाली, राजस्थान. घूंघट में खड़ी एक महिला को अबला समझकर अश्लील इशारे करने वाले एक हेड कांस्टेबल को बीच सड़क सबक मिल गया। महिला ने चप्पल उतारकर उसे सरेआम पीट दिया। इसके बाद पुलिवाला मोबाइल से वीडियो और फोटो ले रहे लोगों से मुंह छुपाकर भाग निकला। आरोपी के खिलाफ महिला ने शिकायत की है। मामला पाली जिले के जेतरणा का है। आरोपी है कि रास थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पन्नालाल चौधरी ने ऐसी हरकत की। महिला अपनी पति के साथ कहीं जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान हेड कांस्टेबल अपनी बाइक से वहां से गुजरा। ग्रामीणों का आरोप है कि वो शराब पीये हुए था। महिला के अलावा गांववालों ने भी आरोपी को पीटा।

Asianet News Hindi | Published : Jul 10, 2020 10:25 AM
15
घूंघट में खड़ी महिला को अबला समझकर अश्लील इशारे करने लगा हेड कांस्टेबल, बाद में खुद मुंह छुपाकर भागा

जब महिला ने हेड कांस्टेबल को पीटना शुरू किया, तो यहां-वहां भागने लगा। लेकिन इस बीच शोरगुल सुनकर गांववाले भी वहां आ पहुंचे। फिर सबने हेड कांस्टेबल के पीटा।

25

इस मामले में रास थाने में हेड कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत दी गई है। बताते हैं कि पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। हालांकि एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी सीओ जैतारण सुरेश कुमार को सौंपी गई है।

35

इस बीच गांववालों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करेंगे।

45

थाने में महिला की ओर से लिखित में शिकायत ली गई है। हेड कांस्टेबल नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
 

55

घटना के वक्त पहले तो हेड कांस्टेबल ने लोगों को धमकाना चाहा, लेकिन बाद में गलती मानते हुए वहां से चला गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos