पाली, राजस्थान. घूंघट में खड़ी एक महिला को अबला समझकर अश्लील इशारे करने वाले एक हेड कांस्टेबल को बीच सड़क सबक मिल गया। महिला ने चप्पल उतारकर उसे सरेआम पीट दिया। इसके बाद पुलिवाला मोबाइल से वीडियो और फोटो ले रहे लोगों से मुंह छुपाकर भाग निकला। आरोपी के खिलाफ महिला ने शिकायत की है। मामला पाली जिले के जेतरणा का है। आरोपी है कि रास थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पन्नालाल चौधरी ने ऐसी हरकत की। महिला अपनी पति के साथ कहीं जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी। इसी दौरान हेड कांस्टेबल अपनी बाइक से वहां से गुजरा। ग्रामीणों का आरोप है कि वो शराब पीये हुए था। महिला के अलावा गांववालों ने भी आरोपी को पीटा।