जज को अपना पति बनाएगी ये PCS अफसर, शादी के 5 दिन बाद जाएगी जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

Published : Feb 10, 2021, 07:22 PM ISTUpdated : Feb 10, 2021, 07:33 PM IST

जयपुर ( Rajasthan) । रिश्वत लेने के मामले में जेल में बंद पीसीएस अधिकारी पिंकी मीणा अब शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक जज से शादी करने वाली हैं। इसके लिए राजस्थान हाईकोर्ट के जयपुर बेंच के जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है। बताते हैं कि उन्हें शादी के 5 दिन बाद सरेंडर करना होगा। ऐसे में हम आपको इस पीएसएस अफसर के बारे में बता रहे हैं। 

PREV
15
जज को अपना पति बनाएगी ये PCS अफसर, शादी के 5 दिन बाद जाएगी जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

पिंकी मीणा जयपुर जिले में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता किसान हैं। उन्होंने पहली बार में ही पीसीएस की परीक्षा क्लीयर कर ली थी, लेकिन 21 साल उम्र नहीं होने के कारण वे इंटरव्यू नहीं दे पाई थीं। हालांकि साल 2016 में फिर से मेरिट के साथ परीक्षा क्लियर की। जिसके बाद उन्हें पहली पोस्टिंग टोंक में मिली थी।

25

पिंकी मीणा महिलाओं के लिए आईकॉन बन गई थी। लेकिन, 13 जनवरी को हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी से 5 लाख की रिश्वत लेते दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल और 10 लाख की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बांदीकुई एसडीएम पिंकी मीणा को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि दोनों  एसडीएम ने भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत मांगी थी।

35

पीसीएस अधिकारी पिंकी मीणा 16 फरवरी को जज से शादी करने वाली हैं। लेकिन, वो दौसा में हाईवे बना रही कंपनी से पैसे लेने की आरोपी SDM 29 दिनों से जेल में बंद हैं। हालांकि अब शादी के 6 दिन पहले उन्हें हाईकोर्ट से सशर्त 10 दिन की जमानत मिली है। 

45

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने कहा है कि उन्हें शादी के पांच दिन बाद यानी 21 फरवरी को सरेंडर करना होगा। जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी।
 

55

बताते चले कि एसडीएम पिंकी मीणा ने जनवरी में निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था। सरकारी वकील ने जांच प्रभावित होने का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया था। हालांकि, अब हाईकोर्ट से पिंकी को शादी के छह दिन पहले जमानत मिल गई है।

Recommended Stories