घर में लूटपाट करने के लिए Manchurian Soup में डाल दिए जहर..लेकिन इस कारण फंस गए नौकर दंपती

Published : Jan 09, 2021, 06:24 PM ISTUpdated : Jan 09, 2021, 06:35 PM IST

राजस्थान। मंचूरियन सूप में जहर डालकर नौकर दंपती ने मालिक सहित उनके परिवार के सभी सदस्यों को दे दिया, जिसका सेवन करने से सभी की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, पुलिस आरोपी नौकर की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना जोधपुर शहर के सरदारपुरा थाना अंतर्गत डी रोड की है।

PREV
15
घर में लूटपाट करने के लिए Manchurian Soup में डाल दिए जहर..लेकिन इस कारण फंस गए नौकर दंपती

नौकरों ने मंचूरियन सूप में जहर मिला कर दिया था। जिसके सेवन करने के बाद परिवार के सदस्य घनश्याम, शुभम, जयेश और नेहा धूत की तबीयत खराब हो गई। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

25

आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी हासिल की।

(फोटो सोर्स-आजतक)

35

बताते हैं कि मालिक के भाई ने यह कहते हुए सूप पीने से इनकार कर दिया कि उसका मूड नहीं है।

(फोटो सोर्स-दैनिक भाष्कर)

45

घटना के बाद दोनों नौकर दंपती नेपाली समुदाय के मोहन और कमला फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए दोनों की फोटो हासिल की और उनकी तलाश में जुट गई। 
(फोटो सोर्स-दैनिक भाष्कर)

55

पुलिस ने संभावना जताई है कि ऐसा लग रहा है कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से ही वहां आए थे। संभवत: बड़ी धनराशि या आभूषणों की चोरी करने के नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि वे इसमें नाकाम हो गए। फिलहाल, दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Recommended Stories