दरअसल, सेना के स्पेशल फोर्स कमांडोज के साथ कैप्टन अंकित गुप्ता ने शुक्रवार दोपहर झील में हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई थी, इसके बाद 3 जवान तो बाहर निकल गए, लेकिन कैप्टन अंकित गुप्ता निकालकर नहीं आए। ऐसे में सेना के अधिकारियों का कहना है कि जवान की मौत तो हो चुकी है, पर शव अभी भी नहीं मिला है। जवान की तलाश के लिए करीब एक दर्जन बोट, हाईली इक्यूपमेंट और गोताखोर कैप्टन की तलाश कर रहे हैं।