दरअसल, सोमवार को यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है, इस लिस्ट में में अंजलि 67वें नंबर पर हैं। बता दें कि UPSC का यह परिणाम 4 अगस्त को आया था, लेकिन उस दौरान 927 वैकेंसी के मुकाबले 829 अभ्यर्थियों का रिजल्ट ही घोषित किया गया था। अब विभाग ने बाकी 89 अभ्यर्थियों की समेकित सूची सोमवार को जारी की है।