राजस्थान में मौत बनकर बरसा प्री मानसून, 8 लोगों की हो गई मौत, देखिए तांडव मचाने वाली वो तस्वीरें

जयपुर (jaipur). राजस्थान में राहत के रूप में आया प्री मानसून कई जिलों में आफत बन गया है। झमाझम हुई बरसात से इन जिलों में सड़कें दरिया तो कई रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं। घरों में पानी भरने से लोगों के सामान बहकर रास्ते पर आ गए हैं तो तो कहीं कारोबार पूरी तरह ठप्प हो गए हैं।  सड़क पर चलनेवालों व वाहन चालकों को भी कमर तक डूबकर रास्ता पार करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 20, 2022 8:41 AM IST

15
राजस्थान में मौत बनकर बरसा प्री मानसून, 8 लोगों की हो गई मौत, देखिए तांडव मचाने वाली वो तस्वीरें

बारिश के चलते कमजोर हुई दीवार, दो बहनों और दो भैसों पर गिरी, चारों की मौत

जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के फुलेरा इलाके में करीब चौबीस घंटे तक हुए लगातार बारिश के चलते बीस फीट उंची और दो फीट मोटी दीवार गिर गई। दीवार गिरने से उसके नीचे 38 साल की ममता और 40 साल की बड़ी बहन संतोष की मौत हो गई। संतोष और ममता भैसों का दूध दुह रही थी। इस दौरान भैसें ही उन पर आ गिरी और भैसों पर दीवार गिर गई। जब तक सभी को बाहर निकाला गया तब तक दोनो बहनों और दोनो भैसों की मौत हो चुकी थी। रीको फैक्ट्री की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मुआवजे को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया गया है। चालीस वर्षीय संतोष की छह बेटियां हैं, किसी की भी शादी नहीं हुई है। 

25

दोनो बेटे बाहर गए थे, माता-पिता करंट से चिपक गए, छत पर पड़ी रही लाशें

बांरा जिले के भंवरगढ़ कस्बे से भी बारिश के कारण हुए हादसे में दम्पत्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तेजाजी का डांडा सहरिया बस्ती में रहने वाले 55 साल के गोवर्धन दास और उनकी पत्नी बादामी देवी आज सवेरे घर की छत पर थे। बादामी देवी कपडे़ सुखा रही थी इसी दौरान वहां पर गुजर रहे बिजली के तार से कपडे छू गए। बादामी तार से चिपक गई। पति बचाने आया तो दोनो चिपक गया और बाद में दोनो की मौत हो गई। बड़ा बेटा फैक्ट्री पर गया था नाइट ड्यूटी पर और छोटा बेटा किसी काम से नजदीक के गांव गया था। आज सवेरे दोनो बेटे लौटे तो माता पिता के शव मिले। पुलिस को बताया गया कि लगातार बारिश से तार नीचे आ गए और लटक गए। 
 

35

पुलिया पार कर रहा फोरेस्ट गार्ड बहा

बूंदी जिले से फोरेस्ट गार्ड लोकेश यादव की मौत का मामला सामने आया है। लोकेश बीती रात रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के दरा के नयागांव नाके का यह हादसा है। पुलिस ने बताया कि नाके के नजदीक ही बनी पुलिया को पार कर लोकेश जा रहा था कि पानी में बह गया। उसके साथियों ने उसकी तलाश शुरु की। आज सवेरे करीब दस बजे उसका शव बरामद किया गया।

45

किसानी करते महिला की मौत

उधर उदयपुर में सायरा थाना क्षेत्र में बारिश के समय खेत में काम करने के दौरान करंट आने से महिला किसान की मौत हो गई। जैसे ही आसपास के लोगों को पता चला वो मदद के लिए दौड़े तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

55

करंट से बचने के लिए बिजली मीटर शिफ्ट कर रहे थे बिजलीकर्मी, हुई मौत

नागौर के चितावा में भी रविवार शाम बिजली कनेक्शन को फिक्स करने के दौरान दो बिजलीकर्मियों की मौत हो गई। दरअसल बारिश के दौरान हादसे का डर था। दो दिन से रुक रुककर बारिश आ रही थी। इस दौरान बिजली मीटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने का काम शाम को शुरु हुआ। रात को काम के दौरान करंट आने से दो बिजलीकर्मियों की मौत हो गई। दोनो के शव परिवार ने नहीं लिए है। मुआवजे की मांग है। बिजली वालों पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos