बारिश के चलते कमजोर हुई दीवार, दो बहनों और दो भैसों पर गिरी, चारों की मौत
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के फुलेरा इलाके में करीब चौबीस घंटे तक हुए लगातार बारिश के चलते बीस फीट उंची और दो फीट मोटी दीवार गिर गई। दीवार गिरने से उसके नीचे 38 साल की ममता और 40 साल की बड़ी बहन संतोष की मौत हो गई। संतोष और ममता भैसों का दूध दुह रही थी। इस दौरान भैसें ही उन पर आ गिरी और भैसों पर दीवार गिर गई। जब तक सभी को बाहर निकाला गया तब तक दोनो बहनों और दोनो भैसों की मौत हो चुकी थी। रीको फैक्ट्री की दीवार गिरने से यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद मुआवजे को लेकर सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया गया है। चालीस वर्षीय संतोष की छह बेटियां हैं, किसी की भी शादी नहीं हुई है।