तस्वीरों में देखिए राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की झलक, ट्रैक्टर बना मंच तो किसानों ने बजाए ढोल-नगाड़े

जयपुर (राजस्थान). राहुल गांधी दो दिवसीय राजस्थान के दौर पर हैं। वह प्रदेश में किसान आंदोलन को रफ्तार देने के लिए पहुंचे हैं। रुपनगढ़ में राहुल ने ट्रैक्टर सभा की। इस जनसभा में किसानों को ट्रैक्टर के साथ बुलाया गया था। जनसभा की सबसे खास बात यह थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर ही मंच बनाया गया। इसी पर राहुल समेत प्रदेश के तमाम नेता बैठे। आइए देखते हैं इस अनोखी ट्रैक्टर रैली की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 11:11 AM IST / Updated: Feb 13 2021, 04:56 PM IST
19
तस्वीरों में देखिए राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की झलक, ट्रैक्टर बना मंच तो किसानों ने बजाए ढोल-नगाड़े

राजस्थान में किसानों की सभा को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी रूपनगढ़ में ट्रैक्टर चलाते नजर आए। उनके साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे। रूपनगढ़ में सभा स्थल पर सैंकड़ों ट्रैक्टर्स एक-एक करके खड़े थे, इनपर बैठकर किसनों ने राहुल को सुना। राहुल ने कहा- कृषि दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस है, लेकिन पीएम मोदी अपने उद्योगपति दोस्तों को इसे दे देना चाहते हैं। अगर पीएम के ये कानून लागू हो गए तो रेहड़ी-पटरी और छोटे व्यापारी सभी लोग बेरोजगार हो जाएंगे।

29

इस ट्रैक्टर रैली में कई किसान अपने साथ तुरही, शहनाई, ढोल-नगाड़े लेकर आए थे। राहुल के स्वागत में ये बजाए गए। तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों ने इस जनसभा में भाग लिया।

39

इस ट्रैक्टर रैली में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता किसान के रूप में नजर आए।

49

राहुल गांधी ने रूपनगढ़ में ट्रैक्टर चलाया। उनके बगल में अशोक गहलोत बैठे थे।
 

59


 रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली के दौरान राजस्थान कांग्रेस के सभी बड़े नेता राहुल गांधी के साथ मंच पर नजर आए। जहां उन्होंने राहुल के साथ किसान के हल को पकड़े दिखे। मुख्यमंत्री गहलोत से लेकर सचिन पायल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी साथ थे।
 

69

रूपनगढ़ में आयोजित राहुल गांधी की रैली में आसपास के कई गांव के किसान ट्रैक्टर लेकर आए थे। जहां वह अपने ही ट्रैक्टर पर बैठ कर भाषण सुनते रहे।

79

ट्रैक्टर रैली को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी किशनगढ़ स्थित तेजाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने हाथ पर कलावा बंधवाया।

89

तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से रूपनगढ़ में सभा स्थल पर जमा हुए सैंकड़ों ट्रैक्टर्स।
 

99

ट्रॉलीनुमा मंच और खाट पर राहुल गांधी ने जनसभा की।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos