चित्तौडगढ़ (राजस्थान). भारत के मंदिरों हर साल करोड़ों रुपए का दान आता है। यह चढ़ावा इतना होता है कि सैंकड़ों गांव के लोगों का पेट कई दिनों तक इससे भरा जा सकता है। ऐसा ही एक मंदिर है राजस्थान के चित्तौडगढ़ का श्री सांवलिया सेठ का मंदिर जो अक्सर अपने चढ़ावे के लिए चर्चा में बना रहता है। भंडार भेंट की गई राशि की गिनती दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी है। जिसे समीति के लोगों के अलावा बैंक कर्मचारी भी गिनने में जुटे हुए हैं। लेकिन दो दिन होने के बाद भी दान की गई राशि की गिनती पूरी नहीं हो पाई है।