दरअसल, यह खौफनाक वारदात बांसवाड़ा जिले कुशलगढ़ के डूंगलापानी गांव की है। जहां बाबूलाल नाम के युवक ने अपने चार बेटे राकेश (8), मांगीलाल (6), विक्रम (4) और गणेश (2) की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद घर के सामने पेड़ से लटकर कर फांसी लगा ली। गांव वालों की सूचना देने के बाद कुशलगढ़ थानाधिकारी प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे।