दरअसल, इस बहादुरी बेटी का नाम अनुष्का है जो कि धौलपुर जिले के खूबी का पुरा गांव की रहने वाली थी। रक्षाबंधन के दूसरे दिन 23 अगस्त को वह गांव के बच्चों के साथ पार्वती नदी में फुलरिया विसर्जन करने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान अचानक तीन बच्चे नदी में डबूने लगे तो अनुष्का ने उनकी जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।