दरअसल, हर महीने श्री सांवलिया सेठ मंदिर की दानपेटी खोली जाती है। इस बार इसे मंगलवार यानि कृष्ण चतुर्दशी के दिन खोली गई। दो दिन से लगातार नोटों की गिनती की जा रही है, जिसमें मंदिर समिति ने करीब 150 से ज्यादा लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन अबी तक गिनती पूरी नहीं हो पाई है। हार बार की तरह इस बार भी कम से कम नोटो को गिनने में 8 से 10 दिन का समय लगेगा। फिलहाल अभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट बंद रहे, अब गुरुवार को मंदिर खोला जाएगा।