दरअसल, यह अजीब मामला भीलवाड़ा में देखने को मिला, जहां गुरुवार को विद्यार्थी परिषद् के छात्र-छात्राओं ने सिक्योर मीटर्स कार्यालय पर एक अनूठा प्रदर्शन कर बिजली कंपनी में हड़कंप मंचा दिया। वह अपना-अपना खुन निकाल एक थाली में भरकर पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा-लो इसको पी लो, अगर खून ही चूसना है तो यह लो हमारा पीओ।