रात 3 बजे पत्नी ने पति की काटी गर्दन..लाश के टुकड़ों को घर में गाड़ थाने पहुंच बयां की खौफनाक कहानी

Published : Jun 03, 2020, 12:02 PM ISTUpdated : Jun 03, 2020, 12:21 PM IST

सीकर. राजस्थान में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खौफनाक घटना सामने आई है, जिसको सुनकर पुलिसवालों के पैरों तलों से भी जमीन खिसक गई। जहां एक पत्नी बेवफाई का दर्द बर्दास्त नहीं पाई और उसने गुस्से में आकर अपने पति को कुल्हाड़ी से काट डाला। इतना ही नहीं महिला ने रात तीन बजे लाश को टुकड़े कर जमीन में गाड़ दिया। फिर अगले दिन पुलिस थाने पहुंचकर अपनी पूरी वारदात बयां की।

PREV
15
रात 3 बजे पत्नी ने पति की काटी गर्दन..लाश के टुकड़ों को घर में गाड़ थाने पहुंच बयां की खौफनाक कहानी

दरअसल, दिल दहला देने वाली यह घटना सीकर जिले के धोद थाना इलाके में हुई। सरोज नाम की महिला ने सोमवार रात 3 तीन बजे इसको अंजाम दिया। जहां उसने सोते में ही पति महावीर बलाई की खोपड़ी में कुल्हाड़ी मारकर मर्डर कर दिया।

25

बता दें कि मंगलवार सुबह आरोपी महिला लोसल थाने पहुंची और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या करने के पीछे की पूरी कहानी बताई। महिला ने कहा-साहब पति मुझको धोखा दे रहा था, उसके मेरी बहन यानी साली से अवैध संबंध बना लिए थे। वह दोनों चोरी-चुपके मिलते थे जब मैं उनसे पूछती कहां गए थे तो झूठ बोलते और मेरे साथ मारपीट करने लगे थे। इसलिए गुस्से में आकर मैंने उनकी हत्या कर दी।

35


महिला ने कहा-कीरब 20 दिन पहले मेरी बहन घर आई थी, दरअसल, मैं गर्ववती थी तो प्रसव के चलते मैंने उसको मदद के चलते अपने घर बुलाया था। लेकिन, उसने इस बात का गलत फायदा उठाया और पति से शारीरिक संबंध बना लिए। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है, आरोपी महिला के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

45

पुलिस ने तुंरत महिला को हिरासत में लिया और उसको घटना स्थल पर लेकर गई। जहां जमीन में गड़े हुए शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला और पुलिस उपाधीक्षक वंदिता राणा ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

55


जैसे महिला की खौफनाक कहानी के बारे में गांव के लोगों को पता चलती तो हड़कंप मच गया। हर कोई उसके बारे में बात करने लगा, लोगों ने कहा-20 दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया है और अब पति को मारा डाला।

Recommended Stories