चार्टर्ड प्लेन से दिवाली मनाने राजस्थान पहुंचा अंबानी परिवार, घूमते वक्त शेरनी दिखी तो ये था रिएक्शन

जोधपुर. बिजनेसमैन अनिल अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ चार्टर्ड प्लेन से राजस्थान पहुंचे हैं। वह सवाई माधोपुर में पत्नी और बेटों के साथ सवाई माधोपुर में दीपावाली मनाएंगे। जानकारी के मुताबिक, अंबानी परिवार यहां तीन से चार दिन तक रुकेगा। वह यहां के रणथंभौर नेशनल पार्क में रहेंगे। शुक्रवार सुबह जब वो रणथंभौर घूमने के लिए निकले तो उनकी कार के सामने अचानक बाघिन आ गई। बाघिन को देखते ही टीना अंबानी एक दम से चौंक गईं और अपने हाथ मुंह पर लगा लिया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2020 9:09 AM IST

14
चार्टर्ड प्लेन से दिवाली मनाने राजस्थान पहुंचा अंबानी परिवार, घूमते वक्त शेरनी दिखी तो ये था रिएक्शन


दरअसल, अनिल अंबानी 3 से 4 दिन की छुट्टिया मानने के लिए सवाई माधोपुर पहुंचे हैं। उनके साथ में  पत्नी टीना अंबानी, बेटे अनमोल और अंशुल भी मौजूद हैं। वह यहां की फाइव स्टार होटल में ठहरे हैं। इससे पहले अंबानी परिवार करीब 17 साल पहले यानि 2003-04 में घूमने के लिए आए थे। बता दें कि पिछले महीने ही ही लॉकडाउन के बाद रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटक और बाघ प्रेमियों के लिए खोला गया है।

24


पूरा अंबानी परिवार शुक्रवार सुबह से ही रणथंभौर घूमने के लिए निकल गया है। इस दौरान उऩको बाघ और बाघिन भी नजर आए। कार से भम्रण के दौरान उन्होंने अपनी गाड़ी काफी देर तक रोककर शेरनी को देखते रहे।

34


बता दें कि अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ गुरुवार को चार्टर प्लेन से जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे पर उतरा था। इसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए देर शाम सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां उन्होंने घूमने के लिए पर्यटक विभाग से दो जिप्सी होल्ड की हैं।
 

44

इससे पहले अंबानी परिवार करीब 17 साल पहले यानि 2003-04 में घूमने के लिए सवाई माधोपुर रणथंभौर आए थे। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos