दरअसल, अनिल अंबानी 3 से 4 दिन की छुट्टिया मानने के लिए सवाई माधोपुर पहुंचे हैं। उनके साथ में पत्नी टीना अंबानी, बेटे अनमोल और अंशुल भी मौजूद हैं। वह यहां की फाइव स्टार होटल में ठहरे हैं। इससे पहले अंबानी परिवार करीब 17 साल पहले यानि 2003-04 में घूमने के लिए आए थे। बता दें कि पिछले महीने ही ही लॉकडाउन के बाद रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटक और बाघ प्रेमियों के लिए खोला गया है।