एक गलती और मौत के मुंह में समा गए बचपन के 3 दोस्त, मौत इतनी भयानक मिली कि एक पल भी जिंदा नहीं रह सके

Published : Dec 20, 2020, 02:36 PM IST

बीकानेर (राजस्थान). हादसों के पीछे कोई एक वजह नहीं बल्कि इसकी लंबी फेहरिस्त है, लेकिन कुछ ऐसी हैं जो इंसान की खुद की गलती से होते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला भीषड़ सड़क हादसा राजस्थान में हुआ, जहां बचपन के 3 दोस्त पलभर में मौत के मुंह में समा गए। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि तीनों को एक-दूसरे की शक्ल देखने का मौका भी नहीं मिला और उनकी मौत हो गई।

PREV
14
एक गलती और मौत के मुंह में समा गए बचपन के 3 दोस्त, मौत इतनी भयानक मिली कि एक पल भी जिंदा नहीं रह सके


दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार सुबह बीकानेर-जयपुर रोड पर हुआ, जहां तेज स्पीड में आ रही कार ढलान पर अचानक अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक से  टक्करा गई। बताया जाता है कि मरने वाले तीनों बचपन के दोस्त थे, जो गाजियाबाद के रहने वाले थ। वह अपनी निजी कार से बीकानेर एक सोलर प्लांट से जुड़े काम से जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। तीनों की पहचान अखलाक, मनीष कोशी और देवेंद्र सिंह के रुप में हुई। (प्रतीकात्मक फोटो)

24


बता दें कि यह दर्दनाक हादसा कार चला रहे युवक की वजह से हुआ है। कार चला रहे युवक को झपकी आने के चलते कार अनियंत्रित होकर मिनी बस से टकरा गई। बताया जाता है कि दो दोस्तों ने उसको नींद आने पर रुकने के लिए कहा था, लेकिन वह जानकर भी गलती कर गया और मौत से भिड़ गया। (मृतक युवकों की कार)

34


एक्सीडेंट के काफी देर तक तीनों के शव बीच सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे। वहीं ट्रक चालक मौके गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और तीनों के परिजनों को सूचित कर बुलाया गया।

44


तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक हुआ होगा। तेज रफ्तार में कार कार का अगला हिस्सा मिनी ट्रक में घुस गया।

Recommended Stories