टैगिंग की मदद से पता चला कि कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, मंगोलिया व रूस से ये वल्चर अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) को पार कर भारत आते हैं। पिछले दिनों उज्बेकिस्तान से 1857 किलोमीटर की यात्रा तय करके ये गिद्ध बीकानेर तक पहुंचे थे। जिन दो गिद्धों की सैटेलाइट टैगिंग की गई थी वे उज्बेकिस्तान से रवाना हुए। इनमें एक पाकिस्तान के करांची में ठहर गया, जबकि दूसरा बीकानेर के जोड़बीड़ में आ गया।