दरअसल, आलिया अपनी दोस्त रिया खुराना की शादी के लिए जयपुर आई हुई हैं। वह शनिवार देर रात मुंबई से सीधे जयपुर पहुंची थीं। यहां आने के बाद उन्होंने कोई आराम नहीं किया, बल्कि वह एयरपोर्ट से सीधे ऑबेरॉय राजविलास होटल गईं, जहां पर उनकी सेहेली की संगीत सेरेमनी में चल रही थी। वहां उन्होंने डांस किया जिसकी फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं।