पुलिस में सीधा इंस्पेक्टर बनने वाली इस बेटी का नाम वसुंधरा चौहान है, जो कि धौलपुर जिले के एक छोटे से जिले की रहने वाली है। 24 वर्षीय वसुंधरा एनसीसी में ट्रेनर हैं। बीते 3 मार्च को उसने अपने अदम्य साहस और शौर्य का लोहा मनवाया था। पुलिस की रायफल छुड़ाकर बदमाशों का डटकर मुकाबला करते हुए उनके मंसूबों को नाकाम किया कर डाला।