राजस्थान की 'आयरन गर्ल', जिसे CM ने बिना भर्ती के बनाया इंस्पेक्टर..बहादुरी देख पुलिस अफसर करते सलाम


जयपुर (राजस्थान). पुलिस सेवा में इंस्पेक्टर की नौकरी पाने के लिए नौजवानों को कई फिजिकल टेस्ट और रिर्टन एग्जाम देना पड़ता है, तब जाकर उनका चयन होता है। लेकिन राजस्थान के धौलपुर जिले की एक बहादुर बेटी को राज्य सरकार ने पुलिस सप इंस्पेक्टर पद पर सीधी भर्ती करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद इस आयरन गर्ल को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर यह तोहफा देते हुए उसकी सीधी नियुक्ति देने की घोषणा । आइए जानते हैं इस बेटी को क्यों कहते आयरन गर्ल...

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 6:00 AM IST / Updated: Mar 09 2021, 11:35 AM IST
16
राजस्थान की 'आयरन गर्ल', जिसे CM ने बिना भर्ती के बनाया इंस्पेक्टर..बहादुरी देख पुलिस अफसर करते सलाम


पुलिस में सीधा इंस्पेक्टर बनने वाली इस बेटी का नाम वसुंधरा चौहान है, जो कि धौलपुर जिले के एक छोटे से जिले की रहने वाली है। 24 वर्षीय वसुंधरा एनसीसी में ट्रेनर हैं। बीते 3 मार्च को उसने अपने अदम्य साहस और शौर्य का लोहा मनवाया था। पुलिस की रायफल छुड़ाकर बदमाशों का डटकर मुकाबला करते हुए उनके मंसूबों को नाकाम किया कर डाला।

26


दरअसल, इसी माह 3 मार्च को वसुंधरा राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर कहीं जा रही थी। इसी बस में भरतपुर की सेंट्रल जेल से एक कैदी को करीब 7 पुलिसकर्मी सुरक्षा के साथ धौलपुर पेशी पर ले जा रहे थे। उसी दौरान करीब 5  हथियारबंद बदमाश बीच रास्ते में बस में चढ़ गए और  पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची डालकर उनकी राइफल छीन ली। वह कैदी को छुड़ाकर अपने साथ ले जाने की फिराक में थे। तभी वसुंधरा ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक जवान की सहायता से अपराधियों से भिड़ गई। दो बदमाशों को उनके हथियारों सहित नीचे गिरा दिया। यह देख बस में सपर कर रहे बाकी के यात्रियों में भी हिम्मत आई और उन्होंने बचे तीन बदमाशों को पकड़ लिया।
 

36


वसुंधरा की इस बहादुरी के लिए राज्य सरकार पहले ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी कर चुकी है। धौलपुर की शिवनगर कॉलोनी के लोगों ने भी वसुंधरा का सम्मान किया। वह जहां भी जाती तो लोग उसे आयरन लेडी के नाम से पुकारते। इस तरह वह आयरन लेडी से फेमस हो गई। 

46


वसुंधरा ने एनसीसी निदेशालय से 'सी' सर्टिफिकेट पहले ही प्राप्त किया हुआ है। उसने क्रिमिनोलॉजी विषय से ग्रेजुएशन किया हुआ है, साथ ही वो  समाज विज्ञान में एमए उत्तीर्ण है। बता दें कि पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमों में उप निरीक्षक की सीधी भर्ती के लिए एनसीसी के सी सर्टिफिकेट धारक तथा क्रिमिनोलॉजी में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी को साक्षात्कार में प्राथमिकता देने का प्रावधान है।
 

56

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिला दिवस पर वसुंधरा की सीधी नियुक्ति देने की घोषणा करते हुए उसे बधाई भी दी। साथ ट्विटर पर लिखा- 3 मार्च को धौलपुर में कुख्यात दस्यु धमेन्द्र उर्फ लुक्का को उसके हथियारबंद साथियों ने छुड़ाने का प्रयास किया था। तब उसी बस में सवार 25 वर्षीय युवती वसुन्धरा चौहान ने अद्भुत साहस का परिचय देकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए बदमाशों के मंसूबों को नाकाम कर शौर्य की मिसाल पेश की है।
 

66


वसुंधरा के इलाके राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा ने उसको सीधा इंस्पेक्टर बनाए जाने पर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।  महिला दिवस पर हिला  सशक्तिकरण का उदाहरण पेश किया है। इस वीर लड़की ने वीरता का कार्य कर कई लोगों की जान बचाई है। उसे सीएम ने जो तोहफा दिया वह सराहनीय पहल है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos