पिता की मौत के 9 बाद बेटे ने भी तोड़ा दम, घर में अकेली मातम मना रही मां..कोई नहीं बचा चुप कराने वाला

सीकर (राजस्थान). पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाली कोरोना महामारी ने कई हंसते-खेलते परिवारों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। कई को तो ऐसा दर्द दिया है, जिनके जख्म जिंदगीभर नहीं भर सकते। ऐसी ही एक दुखद कहानी राजस्थान से सामने आई है, जहां एक ही सप्ताह में पहले पिता की मौत हुई, फिर बेटे ने भी दम तोड़ दिया। आलम यह है कि घर में अकेली बची महिला अपने पति और बेटे की मौत का मातम मना रही है। कोई उसको चुप कराने वाला तक नहीं है। परिवार के अन्य संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 11:27 AM IST

14
पिता की मौत के 9 बाद बेटे ने भी तोड़ा दम, घर में अकेली मातम मना रही मां..कोई नहीं बचा चुप कराने वाला

9 दिन में परिवार के 9 सदस्य हो गए संक्रमित
दरअसल, 3 अगस्त को सीकर के  67 वर्षीय एक व्यापारी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते परिजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया। फिर तीन दिन बाद डॉक्टरों ने जब उनकी कोरोना की जांच की तो वह पॉजिटिव पाए गए। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं और 8 अगस्त को मौत हो गई। इसके बाद परिवार के 9 सदस्यों की जांच की तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जहां उनको फतेहपुर कोविड सेंटर में भर्ती किया गया।

24

अकेले मना रही पति और बेटे की मौत का मातम
14 अगस्त को मां की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। 9 लोगों के परिवार में वह अकेली है जो घर में रह रही है। इसी बीच बड़े बेटे की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसको फतेहपुर से जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां सोमवार शाम उसकी भी मौत हो गई।
 

34

पीपीई किट पहनकर परिजन ने किया अंतिम संस्कार
जयपुर में मृतक के परिजनों ने पीपीई किट पहनकर उसका अंतिम संस्कार किया। इस तरह पूरा परिवार तबाह हो गया। बड़े बेटे की पत्नी व दो बेटों और छोटे बेटे की पत्नी व बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है।

44

आखिरी बार भी बेटे का चेहरा नहीं पाई मां
बताया जाता है कि मां आखिरी समय भी अपने बेटे का चेहरा नहीं देख पाई। इस महामारी की वजह से 9 दिन में 9 सदस्यों का हंसता-खेलता परिवार बिखर गया।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos