9 दिन में परिवार के 9 सदस्य हो गए संक्रमित
दरअसल, 3 अगस्त को सीकर के 67 वर्षीय एक व्यापारी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके चलते परिजन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया। फिर तीन दिन बाद डॉक्टरों ने जब उनकी कोरोना की जांच की तो वह पॉजिटिव पाए गए। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं और 8 अगस्त को मौत हो गई। इसके बाद परिवार के 9 सदस्यों की जांच की तो सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जहां उनको फतेहपुर कोविड सेंटर में भर्ती किया गया।