विजय स्तंभ, चित्तौड़गढ़
विजय स्तंभ (Vijay Stambh) चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित है। इसका निर्माण चित्तौड़गढ़ दुर्ग के ऊपर करवाया गया है। विजय स्तंभ को जीत का प्रतीक माना जाता है, विजय स्तंभ का निर्माण महाराणा कुंभा ने 1448 ईस्वी में करवाया था। महाराणा कुंभा ने अपने इष्ट देव भगवान विष्णु के लिए इस विजय स्तंभ का निर्माण करवाया। विजय स्तंभ के अलावा इसे विष्णु स्तंभ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक 9 मंजिला इमारत है जिसकी ऊंचाई 122 फीट और चौड़ाई 30 फीट है। इस स्तंभ के आंतरिक और बाहरी क्षेत्र में भगवान और देवी देवताओं की सुंदर-सुंदर मूर्तियां उत्कीर्ण है। इन मूर्तियों में ब्रह्मा जी, विष्णु जी, उमामाहेश्वर, लक्ष्मी नारायण, सावित्री, हरिहर, अर्धनारीश्वर और माता महालक्ष्मी जी की बहुत ही कलात्मक मूर्तियां उत्कीर्ण है। विजय स्तंभ के ऊपर जाने के लिए 157 सीढ़ियां बनी हुई है।