दरअसल, सोमवार रात को उदयपुर के रहने वाले सैनिक सिंह उर्फ सुमित लुटेरी दुल्हन की सच्चाई जानने के बाद सुसाइड कर लिया। एक साल पहले फेसबुक पर उसकी मुलाकात तनुष्का उर्फ भारती से हुई थी। सुमति उससे प्यार करने लगा और उसके सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन युवक महिला की हकीकत से अनजान था, फिर भी उससे शादी करने के लिए तैयार हो गया।दो तीन महीनों बाद ही सुमित ने तनुष्का से नवंबर में शादी कर ली।