पीड़ित युवक ने बताया कि शादी के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर गांव आ गया। बाकी की सारी रश्में हुई हैं, लेकिन जब मैं रात को कमरे में पहुंचा तो उसने दूर रहने को कहा। कभी कुछ तो कभी कुछ बहाना बनाती रही। इस तरह उसने सात दिन तक कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाए। मैं समझ नहीं पा रहा था कि इसकी असली वजह आखिर क्या है।