- Home
- States
- Other State News
- गजब कारनामा: कबाड़ प्लेन को बना डाला शानदार रेस्टोरेंट, एक बार देखेंगे तो जाएंगे बार-बार...देखें तस्वीरें
गजब कारनामा: कबाड़ प्लेन को बना डाला शानदार रेस्टोरेंट, एक बार देखेंगे तो जाएंगे बार-बार...देखें तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
फ्लाइट की तरह लगाए गए हैं सेंसर
गुजराती फर्स्ट एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट के अंदर 102 लोग एक साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं। साथ ही यहां पर एयर होस्टेस, केबिन क्रू की तरह काम करने वाले कर्मचारियों को भी रखा गया है। इसके कारण लोगों को हवाई अड्डे पर और विमान में बैठने जैसा महसूस होगा। फिलहाल, इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।
वडोदरा में बना आकर्षण का केंद्र
इस रेस्टोरेंट में फ्लाइट की तरह ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसे तैयार करने में एक करोड़ से ज्यादा लागत आई है। फिलहाल, ये विमान रेस्टोरेंट वडोदरा शहर में आकर्षण का केंद्र बन गया है।
ग्राहकों ने क्या कहा
रेस्टोरेंट के एक ग्राहक एसअली ने कहा कि वाकई में यहां आकर बहुत अच्छा लगा। यह सच में एक अनूठा प्रयास है। काफी समय बिताया। अगली बार फिर जल्द आऊंगा। रणविजय सिंह ने कहा कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी दिखाएंगे। यहां आने से खुशी मिली।
जैसे वास्तव में उड़ान भर रहे हों...
एक अन्य ग्राहक शाहनवाज कहते हैं कि मैं अपने परिवार के साथ यहां आया और मुझे बहुत अच्छा लगा। ऐसा लगा जैसे हम वास्तव में उड़ान भर रहे हैं। इसमें प्रवेश करने वाले ग्राहकों को उड़ान टिकट के तरह ही बोर्डिंग पास दिया जाता है।
इन खास थाली का ले सकते हैं आनंद
रेस्टोरेंट के मालिक एमडी मुखी ने कहा कि यहां आपको ऐसा महसूस होगा कि आप वाकई में विमान की यात्रा कर रहे हैं। साथ ही इस लाजवाब एयरक्राफ्ट रेस्टोरेंट में आप पंजाबी थाली, चाइनीज, इतालवी, मैक्सिकन से लेकर कॉन्टिनेंटल फूड, और थाई फूड तक का आनंद ले सकते हैं।
विमान के प्रत्येक पार्ट को लाया गया था वडोदरा
रेस्टोरेंट के मालिक एमडी मुखी बताते हैं कि इसे बनाने के लिए बेंगलुरु की एक कंपनी से एयरबस 320 खरीदा गया था। विमान के प्रत्येक हिस्से को वडोदरा लाया गया था और इसे एक रेस्टोरेंट के रूप में फिर से तैयार किया गया।
प्रधानमंत्री से मिली प्रेरणा...
मुखी कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पर्यटन को बढ़ावा मिले। वहीं से मुझे प्लेन के अंदर रेस्टोरेंट खोलने की प्रेरणा मिली। यहां आकर लोग जमीन पर बैठकर 'हवा में खाने' का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
ये खासियतें
• वेटर और सर्वर एयर होस्टेस और स्टीवर्ड की तरह दिखते हैं।
• रेस्टारेंट में आपको ऐसा महसूस कराएगा कि आप सच में किसी विमान में यात्रा कर रहे हैं, क्योंकि लगातार घोषणाएं भी होती रहेंगी।
• इस रेस्टोरेंट में 102 लोगों के बैठने की क्षमता है। आरामदायक कुर्सिंया और टेबल लगाई गई हैं। यहां विमान में यात्रा करने जैसा अनुभव मिलता है।
• यह रेस्टोरेंट दुनिया का 9वां एयरक्राफ्ट थीम वाला रेस्टोरेंट है। भारत में यह चौथा रेस्टोरेंट है, जिसे स्क्रैप किए गए विमान का उपयोग करके बनाया गया है।
• आपके पास भोजन के ढेर सारे विकल्प चुनने के लिए होंगे। यहां पंजाबी, चीनी, कॉन्टिनेंटल, इटैलियन, मैक्सिकन और थाई ऑप्शन उपलब्ध हैं।