यह किला नहीं 5 स्टार होटल है, यहीं कांग्रेस विधायक इन दिनों कर रहे हैं मौज, PHOTOS में देखें इसकी भव्यता

Published : Jul 17, 2020, 12:05 PM ISTUpdated : Jul 17, 2020, 12:53 PM IST

जयपुर, राजस्थान. सरकार बचाने जारी राजनीतिक पैंतरेबाजियों के बीच गहलोत ने कांग्रेस के विधायकों को भव्य फेयरमोंट होटल में ठहराया है। यह होटल अपने आप में किसी किले से कम नहीं है। यह 5 स्टार होटल दिल्ली रोड पर कूकस इलाके में है। इस होटल से प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं। बता दें कि सचिन पायलट की बगावत के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अपनी सरकार बचाने अशोक गहलोत हर तरह के राजनीति जादू पर हाथ आजमा रहे हैं। होटल में कांग्रेस विधायकों से हर किसी को मिलने की इजाजत नहीं है। बाहर पुलिस का सख्त पहरा है। वहीं, अंदर स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हैं। बता दें कि इस होटल में 245 कमरे हैं। होटल में 200 से  ज्यादा का स्टाफ है। अभी उनकी एंट्री के लिए स्पेशल पास बनाए गए हैं। तस्वीरों में देखिए अंदर और बाहर से कैसे दिखता है यह होटल..

PREV
116
यह किला नहीं 5 स्टार होटल है, यहीं कांग्रेस विधायक इन दिनों कर रहे हैं मौज, PHOTOS में देखें इसकी भव्यता

रंगीले राजस्थान की वैभवशाली परंपरा दिखाता है यह किलेनुमा होटल फेयरमोंट।

216

होटल के कमरे इस तरह ऊर्जा से भरपूर हैं।

316

राजस्थानी कला-संस्कृति झलकती है इस होटल में।

416

रात के समय जगमगाता होटल

516

होटल के अंदर का भव्य दृश्य।

616

होटल का विहंगम दृश्य।

716

होटल का डायनिंग एरिया इस तरह है।

816

होटल के कमरे अपने आप में शाही वैभव को दिखाते हैं।

916

होटल के कमरे से प्रकृति के सुंदर दृश्य देखे जा सकते हैं।

1016

होटल के वेटिंग रूम का दृश्य।

1116

होटल का स्वीमिंग पूल यूं लगता है, जैसे समुंदर के किनारे बैठे हों।

1216

इतना खूबसूरत दिखता है होटल से मंजर। यह तस्वीर होटल की वेबसाइट पर पब्लिसिटी के लिए पोस्ट की गई है।

1316

होटल में बैठे गपियाते विधायक। बीच में सफेद कुर्ते में बैठे हैं गोविंद सिंह डोटासरा। सचिन पायलट को हटाने के बाद इन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है।

1416

लूडो खेलकर टाइम पास करतीं लेडी विधायक।

1516

होटल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

1616

होटल में हर किसी को जाने की मनाही है।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories