जयपुर, राजस्थान. सरकार बचाने जारी राजनीतिक पैंतरेबाजियों के बीच गहलोत ने कांग्रेस के विधायकों को भव्य फेयरमोंट होटल में ठहराया है। यह होटल अपने आप में किसी किले से कम नहीं है। यह 5 स्टार होटल दिल्ली रोड पर कूकस इलाके में है। इस होटल से प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखे जा सकते हैं। बता दें कि सचिन पायलट की बगावत के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अपनी सरकार बचाने अशोक गहलोत हर तरह के राजनीति जादू पर हाथ आजमा रहे हैं। होटल में कांग्रेस विधायकों से हर किसी को मिलने की इजाजत नहीं है। बाहर पुलिस का सख्त पहरा है। वहीं, अंदर स्पेशल सिक्योरिटी गार्ड मौजूद हैं। बता दें कि इस होटल में 245 कमरे हैं। होटल में 200 से ज्यादा का स्टाफ है। अभी उनकी एंट्री के लिए स्पेशल पास बनाए गए हैं। तस्वीरों में देखिए अंदर और बाहर से कैसे दिखता है यह होटल..