बेटे ने मां के बाद पिता को भी मार डाला, बोला-अल्लाह ने बुलाया था उन्हें जन्नत भेजा..अगला नंबर भाभी का

सवाई माधोपुर, राजस्थान के सवाई माधोपुर से एक सनकी किलर की खौफनाक करतूत सामने आई है। जिसका कबूलनामा सुनकर खुद पुलिस वाले भी शॉक्ड हैं। युवक ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए कहा कि उसने अपने पिता की हत्या की है। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि वह पहले मां को भी मौत के घाट उतार चुका है। अब अगला नंबर भाभी का है। सनकी किलर ने जो वजह बताई है वह चौंकाने वाली है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 31, 2021 2:34 PM IST / Updated: Oct 31 2021, 08:06 PM IST
15
बेटे ने मां के बाद पिता को भी मार डाला, बोला-अल्लाह ने बुलाया था उन्हें जन्नत भेजा..अगला नंबर भाभी का

पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा-अब्बा बहुत परेशान थे, उनको मारना मेरी मजबूरी थी, उन्हें अल्लाह ने बुलाया था, इसलिए ना चाहकर भी उन्हें जन्नत भेजा है। मैंने कोई उनकी हत्या नहीं की है। जन्नत में पहले से मां अब्बू का इतंजार कर रही हैं। मैं उनको पहले ही पहुंचा चुका हूं। अब्बू मां के नहीं होने से दुखी रहते थे। इसलिए अब दोनों साथ-साथ रहेंगे।
 

25

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वाली वारदात सवाई माधोपुर जिले के खंडार थाना क्षेत्र छाण गांव की हैं, जहां 40 साल के कुतुबद्दीन नाम के बेटे ने अपने 68 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। युवक ने लाठी से सिर पर वार कर जान ली है। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार भी कर लिया है। पूछताछ के दौरान वह कई खुलासे कर रहा है।

35

पूछताछ में बताया कि शुक्रवार दोपहर जब अब्बू सो रहे थे तो मैंने उनकी  पीट और सिर पर लाठी सोते में ही वार किया। वह खून से लथपथ हो गए और दर्द से चिल्ला रहे थे। बुजुर्ग की चीखने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग जमा हो गए। ईब्राहिम की मौत हो गई और आरोपी बेटा शव के बास बैठा रहा।

45

आरोपी कुतुबद्दीन ने बताया कि रमजान के महीने में वह पिता की तरह मां को भी मार चुका है। बता दें कि परिजनों ने महिला की मौत का मामला दबा दिया था। चुपके से  शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। लेकिन अब पिता की हत्या की तो उसने सारी कहानी बयां कर दी।
 

55

आरोपी इतना बड़ा किलर है कि उसने खुद कबूल किया है कि अब पिता के बाद अगला नंबर भाभी की थी। वहीं पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। कहीं इससे और पहले तो उसने किसी और को तो नहीं मारा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos