कोरोना को रोकने के लिए की 24 घंटे ड्यूटी - डाबी की रणनीति और कड़े फैसले की बदौलत कोरोना जोन बने भीलवाड़ा ने वायरस के खिलाफ जंग जीत ली। एक समय ऐसा था कि राजस्थान में सर्वाधिक मरीज इसी जिले से थे। रोजाना मीटिंग, फीडबैक और प्लानिंग से प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाया। इस दौरान इन्होंने 24 घंटे ड्यूटी करते हुए लॉकडाउन में घर-घर राशन भी पहुंचाया था।