Katrina-Vicky Wedding: कभी खंडहर था ये किला, अब बॉलीवुड मोस्ट लव्ड कपल विक्की-कटरीना की शादी का गवाह..तस्वीरें

जयपुर : आखिरकार बॉलीवुड (Bollywood) के मोस्ट लव्ड कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) सात जन्मों के बंधन में बंध गए। शोबिज की चकाचौंध से दूर राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में उनकी शाही शादी हुई। साल की सबसे बड़ी शादी में चंद मेहमानों को ही शरीक होने का मौका मिला। न्यूली मैरिड कपल विक्की-कटरीना की शादी के बाद उनका परिवार जश्न में डूबा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि विक्की-कटरीना की शादी का गवाह बना फोर्ट बरवाड़ा और सिक्स सेंसेस होटल कभी खंडहर हुआ करता था। इससे फाइव स्टार होटल का लुक देने में 10 साल का लंबा वक्त लगा। तस्वीरों में देखिए 10 साल पहले कैसा दिखता था बरवाड़ा किला..

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 5:54 PM / Updated: Dec 09 2021, 05:58 PM IST
16
Katrina-Vicky Wedding: कभी खंडहर था ये किला, अब बॉलीवुड मोस्ट लव्ड कपल विक्की-कटरीना की शादी का गवाह..तस्वीरें

सिक्स सेंसेज फोर्ट बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी का गवाह बन गया है। देशभर में चर्चा का विषय बन चुका यह किला कभी खंडहर हुआ करता था। 

26

इस किले का असली नाम 'चौथ का बरवाड़ा' है। यह सवाई माधोपुर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस किले के मालिक पृथ्वीराज सिंह हैं, जो कि बरवाड़ा परिवार के राजा मानसिंह के परिवार से हैं।
 

36

पृथ्वीराज ने इस किले को लीज पर देकर एक भाग में भव्य होटल बनवाया है। अक्टूबर में ही ये होटल शुरू हुआ है। ऐलिमेंटल स्टूडियो की ओर से इसका डिजाइन तैयार किया गया था।
 

46

700 साल पुराने किले को आलीशान बनाने में 10 साल का लंबा वक्त लगा। इसमें डेढ़ सौ करोड़ का खर्च भी आया। इसे 14वीं शताब्दी में चौहान राजाओं ने बनवाया था।
 

56

यह किला रणथंबोर राजवंश और बूंदी राजवंश का भी हिस्सा रह चुका है। बाद में यह किला राजावत राजवंश के राजा मानसिंह के पास चला गया।

66

इस होटल में कई सुइट हैं। सबसे महंगे सुइट का एक दिन का टैरिफ 7 लाख रुपए है। यहां 100 से ज्यादा कमरे हैं। यह किला 5 एकड़ में फैला है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos