जयपुर. राजस्थान की पहचान रेगिस्तान से होती है, जहां गर्मियों में पारा 50 डिग्री के पार पहुंच जाता है। लेकिन अब यही रेगिस्तान बर्फिस्तान बन गया है। प्रदेश में दो-तीन दिन से पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने अपना ऐसा जाल बिछाया है कि कई शहरों में पारा शून्य से नीचे यानि माइनस में आ गया है। नए साल का जश्न मनाने वाले लोगों के लिए यह सर्दी जानलेवा है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में जाने की चेतावनी जाहिर की है।