जोधपुर. करीब 48 घंटे पहले जोधपुर के कायलाना झील में लापता हुए स्पेशल फोर्स के कमांडो अंकित गुप्ता के शव का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एयरफोर्स और सेना के 150 जवान लगातार तीन दिन से खोज अभियान में जुटे हुए हैं। शव की तलाश करने के लिए शनिवार को दिल्ली से स्पेशल टीम को बुलाया गया है। बता दें कि भारतीय सेना 10 पैरा कमांडो अपने नियमित युद्धाभ्यास के दौरान झील के ऊपर अभ्यास कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन बदहवास हैं। कैप्टन अंकित की नवविवाहित पत्नी कुछ अन्य परिजनों बिलखते हुए कल रात जोधपुर पहुंच गईं हैं। (शव नहीं मिलने से asianetnews कैप्टन की मृत्यु की पुष्टि नहीं करता है)