बता दें कि भारतीय सेना 10 पैरा कमांडो 7 जनवरी को अपने नियमित युद्धाभ्यास के दौरान झील के ऊपर अभ्यास कर रहे थे, इसी दौरान वह हादसे के शिकार हो गए। जहां कैप्टन अंकित समेत 5 कमांडो हेलिकॉप्टर से कायलाना झील में कूदे थे। जिसमें से 4 कमांडो वापस आ गए थे, लेकिन अंकित गप्ता का कहीं पता नहीं चला था। उसके बाद सेना ने तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था।