राजस्थान में दरिंदे को 26 दिन के अंदर फांसी की सजा,गर्लफेंड न मिलने पर किया था 5 साल की बच्ची से रेप

झुंझुनूं (Rajasthan) । गर्लफैंड न मिलने से गुस्से में आए एक दरिंदे ने पांच साल की बच्ची के साथ रेप किया था। जिसके 26 दिन बाद बुधवार को पॉक्सो कोर्ट के जज ने दरिंदे को फांसी की सजा सुनाई है। साथ की जज ने सुनवाई के दौरान कहा कि तुम्हारे अंदर एक बार भी पश्चाताप नहीं देखा, अगर तुम पश्चाताप करते तो हो सकता था तुम्हारी सजा दूसरी होती। बता दें कि यह घटना 19 फरवरी को पिलानी थाने के तहत श्योराणों की ढाणी की है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 1:12 PM IST / Updated: Mar 17 2021, 06:50 PM IST
14
राजस्थान में दरिंदे को 26 दिन के अंदर  फांसी की सजा,गर्लफेंड न मिलने पर किया था 5 साल की बच्ची से रेप

बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम
बता दें कि 19 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे पांच साल की मासूम खेत में अपने भाई-बहनों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान एक स्कूटी पर आरोपी सुनील कुमार (20) आया और मासूम का अपहरण कर ले गया था। 

24

तीन घंटे बाद लहूलुहाल हालत में मिली थी बच्ची
19 फरवरी को अपहरण के तुरंत बाद ही मासूम के भाई-बहनों ने आरोपी का पीछा भी किया था, लेकिन वे उसे नहीं पकड़ पाए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने नाकाबंदी कर रात करीब 8 बजे मासूम गाड़ाखेड़ा गांव में लहूलुहान स्थिति में मिली थी। 

34

5 घंटे बाद पकड़ा गया था दरिंदा
गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी शेरसिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और मासूम को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया था। जिसकी हालत अभी भी चिंताजनक है। पुलिस ने घटना के पांच घंटे बाद ही पुलिस ने शाहपुर निवासी आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया था।
 

44

पुलिस ने जुटाए थे 40 से अधिक गवाह, 250 दस्तावेज
इस मामले में 40 से अधिक गवाह जुटाए और साथ ही करीब 250 दस्तावेज बतौर सबूत रखे। जल्द से जल्द चालान पेश करने के लिए पुलिस ने इस मामले में रोजाना 12 से 13 घंटे काम किया और 10 दिन में ही चालान पेश कर दिया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos