दरअसल, बुधवार सुबह 5:45 पर बेंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट ने राजधानी जयपुर के उड़ान भरी थी। जिसे 8 बजे जयपुर पहुंचना था। एयरपोर्ट पर से लैंडिग से पहले ही सीट नंबर 2A पर बैठी ललिता नाम की महिला को अचानक लेबर पेन हुआ। जिसके बाद विमान के क्रू मेंबर्स ने डॉक्टर के लिए बुलाया और सीट पर ही डिलवरी कराई।