पीड़िता ने अपनी आपबीती बताते-बताते रोने लगती हैं। उसने बताया कि उसकी सहेली बुलबुल 25 फरवरी को मुझे बैग दिलाने के लिए लेकर गई थी। साथ में एक चौथमल नाम का लड़का भी था। कुछ देर बाद एक पार्क में कुछ और लड़के मिले जो मुझे स्कूटी पर बैठाकर एक कमरे में लेकर गए। वहां पड़ोसियों ने जब हमको रात में कमरे में देखा तो उन्होंने हंगामा किया भाग आए। दोबारा फिर से इन लोगों ने मुझे पकड़ लिया और एक खाली मकान में लेकर गए, जहां पूरी रात मेरा कई लोगों ने गैंगरेप किया। अगले दिन दो लड़के मुझे एक होटल में लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने फिर वही किया। इस तरह कई लोग बारी बारी नौ दिन तक मेरे साथ रेप करते रहे।