खुशी सेलिब्रेट करने निकला था परिवार, लेकिन मिली भयानक मौत, दादा-दादी और पोता-पोती सबकी बिछ गईं लाशें


जोधपुर. राजस्थान से सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोज कई लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। दो दिन पहले ही जोधपुर में हुए भीषण एक्सीडेंट को लोग अभी भूल ही नहीं पाए थे कि फिर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे के खबर सामने आ गई। जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। एक साथ पति-पत्नी, और पोता-पोती के दुनिया को अलविदा कह गए। जबकि बहू की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2021 8:44 AM IST / Updated: Mar 15 2021, 04:18 PM IST

15
खुशी सेलिब्रेट करने निकला था परिवार, लेकिन मिली भयानक मौत, दादा-दादी और पोता-पोती सबकी बिछ गईं लाशें


यह भीषण एक्सीडेंट जोधपुर-बाड़मेर की सरहद पर कल्याणपुरा क्षेत्र के दुर्गापुरा में हुआ। तेज रफ्तार में आ रही मृतक परिवार की कार को एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए और वहीं ट्रॉला पलट गया। कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। (प्रतीकात्मक फोटो)

25

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और शवो को बरामद किया। मृतक परिवार मूलरूप से  श्रीगंगानगर के गणपति नगर का रहने वाला था। जिनकी पहचान बनारसी लाल गर्ग (54)  उनकी पत्नी बबीता (50) साढ़े तीन वर्षीय पोता भव्य, दो वर्षीय पोती सिया और कार चालक बंटी के रूप में हुई। वहीं उनकी बहू 30 वर्षीय बहू पूजा की हालत गंभीर बनी हुई, जिसका जोधपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

35

बताया जाता है कि मृतक परिवार अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल जा रहा था। क्योंकि बेटी को एक माह पूर्व बेटा हुआ है। परिवार बहुत खुश था और इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए घर से निकले  थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही वह दुनिया को अलविदा कह गए। (प्रतीकात्मक फोटो)

45


 दुर्घटना के बाद मतृकों के शव बुरी तरह से कार में फंस गए थे। जबकि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी। काफी  मशक्कत के बाद लाशों को बाहर निकाला जा सका। बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से हटाया गया। (प्रतीकात्मक फोटो)

55

दिल दहला देने वाली यह तस्वीर भी जोधपुर जिले की है, जहां दो दिन पहले रोंगटे खड़े कर देने वाला दर्दनाक हादसा हुआ था। जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। हादसा इतना भयानक था कि एक का तो सिर कटकर धड़ से 100 फीट जा फिका था। वहीं कई के शरीर के अंग अलग हो चुके थे। बता दें कि दिल्ली के चार दोस्तों का परिवार एक टूरिस्ट बस में सवार होकर जैसलमेर घूमने के लिए निकला था। लेकिन उससे पहली यह एक्सीडेंट हो गया

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos