घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची और शवो को बरामद किया। मृतक परिवार मूलरूप से श्रीगंगानगर के गणपति नगर का रहने वाला था। जिनकी पहचान बनारसी लाल गर्ग (54) उनकी पत्नी बबीता (50) साढ़े तीन वर्षीय पोता भव्य, दो वर्षीय पोती सिया और कार चालक बंटी के रूप में हुई। वहीं उनकी बहू 30 वर्षीय बहू पूजा की हालत गंभीर बनी हुई, जिसका जोधपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।