KBC में राजस्थान की बेटी की दर्दभरी कहानी सुन रो दिए अमिताभ, बोले-मेरा सौभाग्य है जो तुमसे मिला

जोधपुर. कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 12) एक ऐसा शो है जिसमें आकर कई लोगों की जिंदगी बदल जाती है। इस दैरान प्रतिभागी लाखों रुपए तो जीतते ही हैं, साथ ही हॉट सीट से कई ऐसी कहानी सामने आती है जो हैरान करने वाली होती है। ऐसी ही एक भावुक कहानी सोमवार के एपिसोड में आई। जहां अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी थी राजस्थान की बेटी कोमल टुकडिया। जब कोमल ने अपनी दर्दभरी कहानी बिग बी को सुनाई तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। कहने लगे कि आज मेरा सौभाग्य है जो इस बहादुर बेटी से मिला।

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 6:06 AM IST / Updated: Oct 14 2020, 11:47 AM IST
18
KBC में राजस्थान की बेटी की दर्दभरी कहानी सुन रो दिए अमिताभ, बोले-मेरा सौभाग्य है जो तुमसे मिला

दरअसल, कोमल टुकडिया मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है। लेकिन उनके पिता वेजा भाई टुकडिया बिजनेस करते हैं। इसलिए वह पिछले 15 साल से जोधपुर शहर में है। कोमल ने केबीसी में 12 लाख 50 हजार रु. तक का सफर तय किया। जब अमिताभ बच्चन ने उनसे 25 लाख के लिए कारगिल से जुड़ा सवाल पूछा तो वह इसका जवाब नहीं दे पाई और गेम को क्विट कर दिया।

28

बता दें कि कोमल एक स्टूडेंट है। घरवालों ने 13 साल की उम्र में कोमल की सगाई कर दी थी। इतना ही नहीं 18 साल पूरे होने पर शादी भी फिक्स कर दी। लेकिन कोमल ने नहीं ऐसा होने दिया और अपने ही रिश्तेदारों और बुजुर्गों का विरोध किया। कोमल कम उम्र में सगाई और 18 साल में शादी किये जाने के खिलाफ आवाज उठाती है। वह उन परिवार वालों को समझाती है कि अभी आपकी बेटी छोटी है, उसकी शादी मत कीजिए।
 

38

कोमल ने अपनी कम उम्र की सगाई और कई नाबालिग लड़कियों की शादी वाली बात अमिताभ बच्चन को बताई। उन्होंने कहा- सर आज भी  ऐसे कई लोग हैं जो 18 साल होते ही बेटियों की शादी कर देते हैं। यह उम्र बच्चियों के पढ़ने-लिखने की होती है लेकिन घरवाले उनकी शादी कर देते हैं। जब वह अपने ससुराल जाती है तो इतना कुछ नहीं सहन कर पाती। आखिर में कई बेटियां सुसाइड तक कर लेती हैं। कोमल ने मार्मिक कहानी सुनकर बिग बी की आंख से आंसू निकल पड़े।

48

कोमल एक न्यूज एंकर बनना चाहती है। उन्होंने अमिताभ को अपना गोल बताया। कोमल ने कहा-मैं न्यूज के माध्यम से लोगों को जागरुक करूंगी कि आप अपनी बेटियों की कच्ची उम्र में शादी या सगाई मत कीजिए। मैं नहीं चाहती कि खेलने-कूदने की उम्र में वह बेटियां काम के दबाव के चलते आत्महत्या जैसा दर्दनाक कदम उठाने पर मजबूर हो।

58

जब अमिताभ बच्चन ने कोमल से 25 लाख के लिए कारगिल से जुड़ा सवाल पूछा...सवाल - 1990 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन का कोडनेम क्या था? इसके लिए चार ऑप्शन दिए गए- A. ऑपरेशन तलवार B. ऑपरेशन कटार C. ऑपरेशन कृपाण D. ऑपरेशन ढ़ाल। कोमल इस सवाल पर फंस गई और सही उत्तर नहीं दे पाई। कोई रिस्क नहीं लेते हुए वो गेम से क्विट करने का डिसीजन लिया। हालांकि बाद में बिग बी ने बताया- इसका सही जवाब A. ऑपरेशन तलवार है।

68

कोमल के बारे में एक्स्ट्रा फैक्टः बचपन के दिनों की कोमल की तस्वीर, कोमल को बॉलीवुड फिल्में देखना बहुत पसंद है। शो के दौरान उन्होंने अमिताभ से कहा-आप मेरे पापा से कहिए वह मुझे फिल्म देखने के लिए सिनेमा जाने दें। हंसते हुए बिग बी ने कोमल के पिता से कहा-भाई साहब आप उसको टॉकीज जाने दीजिए और हमारी रोजी-रोटी चलने दीजिए।

78

कोमल के पिता वेजा भाई टुकडिया भी केबीसी में अपनी बेटी के साथ मौजूद थे।

88

कोमल की फैमली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos