कौन है ये महिला जो नेताओं को दे रही गंदी-गंदी गालियां,पुलिस को बनी चैलेंज, ऐसा कोई शौक नहीं जो उसने ना किया हो

Published : Mar 02, 2022, 12:32 PM ISTUpdated : Mar 02, 2022, 12:40 PM IST

नागौर (राजस्थान). सोशल मीडिया पर राजस्थान की एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो खुद को एक लेडी डॉन बता रही है। इतना ही नहीं वह पुलिस को खुला चैलेंज दे रही है कि वो ड्रग्स लेती है, साथ ही कहा कि वह अपने पैसे से कुछ भी कर सकती है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसके अलावा वह प्रदेश के राजनेताओं के लिए जमकर गंदी-गंदी गालियां भी दे रही है। आइए जानते हैं इस लेडी डॉन की पूरी कहानी...

PREV
15
कौन है ये महिला जो नेताओं को दे रही गंदी-गंदी गालियां,पुलिस को बनी चैलेंज, ऐसा कोई शौक नहीं जो उसने ना किया हो

दरअसल, 27 साल की इस महिला का नाम कमला बताया जा रहा है। जो कि मूल रूप से नागौर जिले के बारानी गांव की रहने वाली है। जो  नशे के धंधे से जुड़ी हुई है, बताया जाता है कि इसके अलवा वह राजस्थान-पंजाब और हरियाणा के कई गैंगस्टर गैंग से भी जुड़ी है। उसके वायरल वीडियो में कई गैंगस्टर भी दिखाई दे रहे हैं।

25

दरअसल, 27 साल की इस महिला का नाम कमला बताया जा रहा है। जो कि मूल रूप से नागौर जिले के बारानी गांव की रहने वाली है। जो  नशे के धंधे से जुड़ी हुई है, बताया जाता है कि इसके अलवा वह राजस्थान-पंजाब और हरियाणा के कई गैंगस्टर गैंग से भी जुड़ी है। उसके वायरल वीडियो में कई गैंगस्टर भी दिखाई दे रहे हैं।

35

दरअसल, 27 साल की इस महिला का नाम कमला बताया जा रहा है। जो कि मूल रूप से नागौर जिले के बारानी गांव की रहने वाली है। जो  नशे के धंधे से जुड़ी हुई है, बताया जाता है कि इसके अलवा वह राजस्थान-पंजाब और हरियाणा के कई गैंगस्टर गैंग से भी जुड़ी है। उसके वायरल वीडियो में कई गैंगस्टर भी दिखाई दे रहे हैं।

45

वह वीडियो में कहती दिख रही है कि उसने कई लोगों के लाखों खा लिए हैं, लेकिन अब तक कोई उसका बाल बांका नहीं कर पाया है। कुछ दिन पहले ही कम्युनिटी हेल्थ अफसर से 11 लाख ऐंठने वाली कमला के साथ एक युवक गिरफ्तार हुआ था। लेकिन पुलिस उसे अब तक नहीं पकड़ सकी है। वह कहती है कि मैं खुद चाहती हूं कि किसी में इतनी हिम्मत हो तो वह मुझे पुलिस थाने लेकर जाए।

55

वहीं इस पूरे मामले पर ASP राजेश मीणा ने बताया कि उन्होंने इस महिला के बारे में सुना है। अगर आपत्तिजनक वीडियो हैं तो उस पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। कानून से ऊपर कोई नहीं है। सबसे के लिए एक बरारबर है।

Recommended Stories