खुशियों की लगी ऐसी नजर: हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और दूल्हा-दुल्हन की मौत, शादी वाले घर पसरा मातम


जयपुर, राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसी दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई भावुक हो गया। जहां शादी के 14 बाद दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को ठीक से जान भी नहीं पाए थे कि दोनों की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हो गई। दुल्हन की तो अभी हाथों की मेंहदी का रंग भी नहीं उतरा था और इतना बड़ा हादसा हो गया। दोनों के परिवार विवाह के बाद से बहुत खुश थे, लेकिन वह मातम मना रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2020 2:56 PM IST
14
खुशियों की लगी ऐसी नजर: हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और दूल्हा-दुल्हन की मौत, शादी वाले घर पसरा मातम


रिश्तेदार के निमंत्रण पर खाना खाने जा रहे थे दूल्हा-दु्ल्हन
दरअसल, यह भीषण हादसा सोमवार को जयपुर-दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी इलाके में हुआ। नवविवाहित दंपती अपने रिश्तेदार के निमंत्रण पर खाना खाने जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बस डिवाइडर से टकराते हुए उनके उपर पलट गई। 

24

शादी वाले घर सुनाई दे रहीं मौत की चीखें...
बता दें कि महेश कुमार यादव  और संजना की 14 दिन पहले ही 30 नवंबर को शादी हुई थी। वह दोनों अपनी नई जिंदगी को लेकर बेहद खुश थे। उन्होंने साथ जीने के सपने देखने शुरु कर दिए थे। लेकिन इस हादसे ने सपनों को चकनाचूर करते हुए उनकी जान ले ली। दंपती की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान पति-पत्नी ने दम तोड़ दिया।
 

34


कुछ दिन पहले हुई थी 3 बहनों की शादी
युवक के घर में खुशियों का माहौल तीन गुना था, क्योंकि 15 दिन पहले ही 27 नवंबर को उसकी तीन बहनों की शादी भी हुई थी। माता-पिता खुश थे कि बच्चों के विवाह के बाद उनके सिर से बहुत बड़ी जिम्मेदारी हट गई। बता दें कि मृतक महेश सात बहनों में इकलौता भाई था। जिसकी सांसे इस हादसे ने छीन लीं।
 

44

वहीं इस बस और बाइक के एक्सीडेंट में बस में सवार कुछ सवारी भी घायल हो गई हैं। हादसे की जानकारी लगते ही बस में फंसी सवारियों को स्थानीय लोगों ने खिड़की के रास्ते से बाहर निकाला

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos