दरअसल, यह वारदात मंगलवार सुबह भरतपुर के कोतवाली इलाके से मुखर्जी नगर में सामने आई है। जिस वक्त लोग झंडा फहरा रहे थे उसी दौरान सुनील नाम के युवक ने एकतरफा इश्क में 19 साल की अंकिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मामले का पता चलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया, वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची हैं।