हादसे का शिकार हुआ परिवार मूलरूप से आडसरबास कस्बे का रहने वाला है। महावीर प्रसाद माली के बड़े बेटे लालचंद की तबीयत पिछले कुछ दिन से ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसे PBM अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी सिलसिले में लालचंद अपनी पत्नी पत्नी मैना, भाई हरिप्रसाद की पत्नी गायत्री, हरिप्रसाद का बेटा अतुल और दूसरे भाई किशोर उसे देखने के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में ही एक कैंपर से उनकी कार आमने-सामने भिड़ गई और यह हादसा हो गया।