'इसकी खातिर सीने पर गोली खाने को तैयार, पुलिस-फोर्स के बाद भी सांसद किरोड़ीलाल ने किले पर फहराया झंडा

Published : Aug 01, 2021, 11:37 AM ISTUpdated : Aug 01, 2021, 11:40 AM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा मनाई के बाद भी अपने समर्थकों के साथ आमागढ़ फोर्ट पर मीणा समाज का झंडा फहराया दिया है। इसके बाद पुलिस ने मीणा समेत झंडा फहराने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई है। जानिए आखिर कैसे पुलिस-फोर्स को सांसद ने दिया चकमा...

PREV
15
'इसकी खातिर सीने पर गोली खाने को तैयार, पुलिस-फोर्स के बाद भी सांसद किरोड़ीलाल ने किले पर फहराया झंडा

दरअसल, सांसद किरोड़ीलाल मीणा शनिवार आधी रात के बाद अपने अपने समर्थकों के साथ आधी रात को आमागढ़ पहाड़ी पर पहुंचे हुए थे। सुबह होते ही रविवार तड़के उन्होंने यहां पर समाज का झंडा फहरा दिया। पुलिस को मामले की सूचना मिली तो वह टीम के साथ पहुंची और सभी को समझाइश देकर आमागढ़ से नीचे लेकर आए।

25

बता दें कि  किरोड़ीलाल मीणा शनिवार शाम बयान जारी कर प्रशासन को चेतावनी दी थी कि वह आमागढ़ दुर्ग पर झंडा लहराएंगे। वहां जाकर वह पूजा-अर्चना करेंगे। समाज के लिए वह अपने सीने पर गोली खाने के लिए तैयार हैं। जो भी हो जाए समाजा का पताका आमागढ़ किले पर पहराकर ही रहेंगे।
 

35

इसके बाद प्रशासन ने वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी। करीब पुलिस के 1500 जवान तैनात कर दिए। साथ ही जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए। इतना ही नहीं प्रशासन के मतुाबिक, एसटीएफ के 600 पुलिसकर्मी उपद्रव को रोकने वाले भी तैनात किए गए। साथ ही शाम को फ्लैग मार्च भी निकाला। लेकिन मीणा इतनी सब  चाकचौबंद निगरानी और इंटेलीजेंस के बाद भी झंडा फहराने जा पहुंचे।

45

अब मीणा को गिरफ्तार करने के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई  है।  पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने मामले में ट्वीट कर कहा ''आमागढ़ क़िले के मामले में धर्म के नाम पर राजनीति कर रही कोंग्रेस को करारा जवाब देने वाले डॉ.किरोड़ी लाल मीणा जी की गिरफ़्तारी निंदनीय है। डॉ.मीणा को तुरंत रिहा किया जाय''।

55

बता दें कि एक सप्ताह पहले झंडे का मामला सामने आया था। जब कांग्रेस को बाहर से सर्मथन देने वाले निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ फोर्ट पर लगे भगवा झंडा को वहा से हटाया था। साथ ही इस दौरान झंडे को फाड़ दिया था। इसके बाद इस मामले को लेकर किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थक प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे थे।
 

Recommended Stories