इसके बाद प्रशासन ने वहां पर सुरक्षा बढ़ा दी। करीब पुलिस के 1500 जवान तैनात कर दिए। साथ ही जगह-जगह बैरिकेड्स लगा दिए। इतना ही नहीं प्रशासन के मतुाबिक, एसटीएफ के 600 पुलिसकर्मी उपद्रव को रोकने वाले भी तैनात किए गए। साथ ही शाम को फ्लैग मार्च भी निकाला। लेकिन मीणा इतनी सब चाकचौबंद निगरानी और इंटेलीजेंस के बाद भी झंडा फहराने जा पहुंचे।