फोन कर युवक ने बताया नाम, बोला-गलती से मत आना यहां
दरअसल, महिला सांसद को जान से मारने की धमकी सोमवार दोपहर 12 बजे मिली हैं। धमकी देने वाले युवक ने अपना नाम महेन्द्र बताया है। साथ ही कहा कि वह भरतपुर के भुसावर का रहने वाला है। अगर इस बार बीजेपी सांसद भुसावर आईं तो वह बचेंगी नहीं। युवक ने कहा कि मैंने ही पहले उनपर जानलेवा हमला करवाया था।