BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, अपना नाम बताकर कहा-गलती से यहां आईं तो जिंदा नहीं बचेंगी

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां से भारतीय जनता पार्टी (bjp) की सांसद रंजिता कोली ( ranjita koli ) को जान से मारने की धमकी मिली है। युवक ने कहा कि वह अगर उसके इलाके में आईं तो जिंदा नहीं बचेंगी। इतना ही नहीं साथ में युवक ने अपना नाम बताते हुए सांसद को आपत्तिजनक शब्द भी कहे हैं। पढ़िए पहले भी उनकी कार पर बरसाईं थीं ताबड़तोड़ गोलियां...

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2021 10:18 AM IST / Updated: Aug 02 2021, 04:01 PM IST
15
BJP सांसद को मिली जान से मारने की धमकी, अपना नाम बताकर कहा-गलती से यहां आईं तो जिंदा नहीं बचेंगी

फोन कर युवक ने बताया नाम, बोला-गलती से मत आना यहां
दरअसल, महिला सांसद को जान से मारने की धमकी सोमवार दोपहर 12 बजे मिली हैं। धमकी देने वाले युवक ने अपना नाम महेन्द्र बताया है। साथ  ही कहा कि वह  भरतपुर के भुसावर का रहने वाला है। अगर इस बार बीजेपी सांसद भुसावर आईं तो वह बचेंगी नहीं। युवक ने कहा कि मैंने ही पहले उनपर जानलेवा हमला करवाया था।

25

कहीं इस वजह से नहीं दी गई धमकी
बता दें कि फिलहाल महिला सांसद रंजिता कोली दिल्ली के दौरे पर हैं। क्योंकि उनकी रेलमंत्री के साथ बैठक है। साथ ही वह आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राजस्थान में उनके संसदीय क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर सवाल करने वाली थीं। क्योंकि उनके जिले में लगातार अवैध खनन की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इससे पहले ही उनके पास युवक जान से मारने की धमकी भरा कॉल आ गया।

35

युवक के खिलाफ सांसद ने दर्ज नहीं करवाया मामला
सासंद ने कहा कि लोकसभा में बिजी होने के कारण पुलिस में युवक के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है। सिर्फ मीडिया को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह वही युवक है जिसने पहले मेरी गाड़ी पर गोलियां बरसाईं थीं। युवक ने कहा कि अगर अगर आप नहीं मानीं तो जिंदा नहीं बचेंगी।

45

रात को कार पर बरसाईं थीं ताबड़तोड़ गोलियां
बता दें कि इसी साल दो महीन पहले भी सांसद रंजिता कोली पर 28 मई को रात में जानलेवा हमला हुआ था। जब वह भरतपुर से हलैना जा रही थीं तो बीच रास्ते में अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। हालांकि हमला दूर से किया गया था, इसलिए कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी। आरोपी फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए थे।
 

55

 सांसद रंजिता कोली की तस्वीरे अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कोरोनाकॉल में उन्होंने खुद अपने हाथ से मास्क बनाकर अपनी क्षेत्र की जनता को बांटे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos