राजस्थान में बड़ा हादसा: 50 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, कुछ की लाशें मिलीं-कुछ का पता नहीं चला

Published : Sep 16, 2020, 11:13 AM ISTUpdated : Sep 16, 2020, 02:10 PM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से एक दुखद और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। चंबल नदी में एक नाव पलट गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नाव में करीब 45 से 50 लोग सवार थे। जिसमें बच्चों से लेकर महिलाएं भी शामिल थीं। खबर मिलने के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों को बचाने के लिए प्रशासन का रेस्क्यू जारी है। बता दें कि इस हदासे में 11 लोगों की मौत हो गई। सभी के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि 3 अभी भी लापता हैं।

PREV
16
राजस्थान में बड़ा हादसा: 50 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, कुछ की लाशें मिलीं-कुछ का पता नहीं चला

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा इटावा शहर के पास खातोली क्षेत्र में बुधवार सुबह 9 बजे हुआ। चंबल नदी पार करते हुई नाव पानी में डूब गई। प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से मृतकों क शव निकाल लिए हैं। मृतकों में 6 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल है।

26

बताया जा रहा है कि नाव में अपनी क्षमता से ज्यादा वजन था। नाव 25 लोगों का भार उठा सकती थी, लेकिन उसमें 45 से 50 लोगों के अलावा 14 बाइक भी रखी गई थी। देखते ही देखते नदी में तेज लहर उठी और नाव पलट गई। जहां हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई 50 फीट थी। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

36

हादासे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से नाव लहराते हुए डूबने लगी। इसके बाद लोग चीखते हुए तैरकर जान बचाने की कोशिश करते रहे।

46

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हादसे पर चिंता जताई और प्रशासन को लोगों को सुरक्षित निकालने के आदेश दिए।

56

हादसे में मासूम बच्ची परिजन भी लापता हैं। मासूम नदी के किनारे बैठकर बिलखती रही।

66

लापता लोगों की तलाश में स्थानीय लोग दूसरी नाव लेकर पहुंचे।

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories