बताया जा रहा है कि नाव में अपनी क्षमता से ज्यादा वजन था। नाव 25 लोगों का भार उठा सकती थी, लेकिन उसमें 45 से 50 लोगों के अलावा 14 बाइक भी रखी गई थी। देखते ही देखते नदी में तेज लहर उठी और नाव पलट गई। जहां हादसा हुआ, वहां नदी की गहराई 50 फीट थी। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।