खतरनाक एक्सीडेंट में ट्रैक्टर के हुए 2 टुकड़े, देखने वालों का कांप गया कलेजा..फिर हुआ एक चमत्कार!

Published : Aug 08, 2021, 03:23 PM IST

जालौर (राजस्थान). कई बार सड़क हादसों की ऐसी तस्वीर सामने आ जाती हैं कि जिन्हें देखकर ही दिल दहला जाता है। ऐसा ही एक भीषण एक्सीडेंट राजस्थान के जालौर में कार और एक ट्रैक्टर के बीच हुई। जहां टक्कर लगते ही ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया। जिसकी भयानक तस्वीरें सामने आई हैं..

PREV
15
खतरनाक एक्सीडेंट में ट्रैक्टर के हुए 2 टुकड़े, देखने वालों का कांप गया कलेजा..फिर हुआ एक चमत्कार!

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा जालौर जिले के  तखतगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुआ। जहां आमने-सामने कार और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिंड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर दो हिस्सों में ऐसे बंट गया जैसे किसी ने उसे काटा हो। वहीं कारे के भी परखच्चे उड़ गए।
 

25

बता दें कि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। यह गनीमत रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। देखने वाले यह कह रहे हैं कि यह भगवान का ही चमत्कर है। जो लोग इस एक्सीडेंट में जिंदा बच गए।
 

35

ट्रैक्टर से टकराने वाली स्विफ्ट कार में सवार 3 लोगों के घायल होने पर सुमेरपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि कार आहोर से तखतगढ की तरफ आ रही थी, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से वह टकरा गई।

45

हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि हादसे का मंजर इतना खतरनाक था कि ऐसा लग रहा था कि शायद ही इसमें कोई बच पाएगा। लेकिन उनको ज्यादा कुछ नहीं हुआ है, बस एक बुजुर्ग व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब है।

55

ट्रैक्टर की टक्कर के बाद हादसे में क्षतिग्रस्त कार, को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक्सीडेंट कितना खतरनाक होगा।

Recommended Stories