दरअसल, शादी के लिए बुक किए रिसॉर्ट में मेहमानों ने इंतजार करने के बाद खाना खाया। सभी लोग अपने परिवार के साथ घर जाने लगे और गार्ड भी गेट लगाने के लगा। तभी कुछ लोग चर्चा करने लगे कि SDM पिंकी मीणा और जज नरेंद्र की शादी दु्ल्हन के गांव चिथवाड़ी में हो रही हैं। जहां वह गुपचुप तरीके से शादी के फेरे ले रहे हैं। कुछ मेहमान तो गुस्सा हुए तो वहीं कुछ कहने लगे कि ठीक है उनको जैसा उचित लगा उन्होंने वैसा किया। हालांकि रिसॉर्ट की जगह गांव में शादी क्यों कि इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।